उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि हम महाकुंभ के लिए योजना चरण में हैं और हम श्रद्धालुओं की सुरक्षित, शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पिछले अनुभवों से सीख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में आएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
हाल ही में मिली है जिम्मेदारी
प्रयागराज से पढ़े आईपीएस राजेश द्विवेदी को महाकुंभ संपन्न कराने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने माघ मेले का भी सफल आयोजन कराया था। इन्हीं अनुभवों को देखते हुए उन्हें महाकुंभ के सफल आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए यातायात प्रबंधन और सुरक्षा पर खास जोर दिया जा रहा है। सभी विभागों से समन्वय बनाकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्हें प्रयागराज की भौगोलिए जिम्मेदारी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य कामों में भी तेजी आने की उम्मीद है।


