More
    HomeHindi Newsनेता प्रतिपक्ष ने मांग लिया मामा का घर.. असमंजस में मोहन यादव

    नेता प्रतिपक्ष ने मांग लिया मामा का घर.. असमंजस में मोहन यादव

    मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने शासकीय आवास क्रमांक बी-9 की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बंगला पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष रहते हुए दिया गया था। इसलिए यह बंगला उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमुना देवी आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थीं। इसलिए मेरा बचपन यहीं बीता है। ऐसे में भावनात्मक रूप से मेरा इस बंगले से लगाव है। अत: नेता प्रतिपक्ष होने के नाते यह बंगला उन्हें दिया जाएगा।
    शिवराज को मिला है आवास
    बी-9, 74 बंगला मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिला है। जब शिवराज यहां शिफ्ट हुए तो उन्होंने बंगले के बाहर मामा का घर लिखवा लिया। साथ ही यह भी कहा कि यह मामा का घर है, कोई कभी भी आकर अपने भाई और मामा से मिल सकता है। तब से यह बंगला चर्चित हो गया है। अब उमंग सिंघार इस पर दावा ठोंक रहे हैं। ऐसे में भाजपा सरकार के सामने मुश्किल घड़ी है कि वह पूर्व सीएम को नाराज करे या नेता प्रतिपक्ष को खुश करे। संभावना यही है कि मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह को बेदखल नहीं करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments