More
    HomeHindi Newsअंतिम ओवर और तिलक वर्मा हो गए रिटायर्ड आउट.. फैसले पर उठे...

    अंतिम ओवर और तिलक वर्मा हो गए रिटायर्ड आउट.. फैसले पर उठे सवाल, हार्दिक ने यह कहा

    आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। मैच में एक ऐसा फैसला हुआ, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। दरअसल मैच में अंतिम समय पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करने के बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला ले लिया। उस समय मुंबई को जीत के लिए 7 गेंद में 24 रन की जरूरत थी। इस फैसले के बाद भी मुंबई जीत नहीं पाई और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    सैंटनर भी नहीं जिता पाए

    तिलक काफी अच्छे और विस्फोटक बल्लेबाज हैं और मुंबई के लिए वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए थे। वे 23 गेंद में दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे थे। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए जो कि बड़े हिट्स के लिए नहीं जाने जाते हैं। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैंटनर दो रन ले पाए। आखिरी छह गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 22 रन की दरकार था, लेकिन टीम नौ ही रन बना सकी। न तो हार्दिक और न ही सैंटनर आखिरी ओवर में कोई बड़ी हिट लगा पाए। नतीजा यह हुआ कि मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ 12 रन से हार गई। तिलक के रिटायर्ड आउट होने के फैसले ने खुद मुंबई के खिलाडिय़ों को भी चौंका दिया, जबकि मुंबई के पास कीरोन पोलार्ड या ड्वेन ब्रावो जैसे जबर्दस्त खिलाड़ी थे। । सूर्यकुमार यादव कोच जयवर्धने की ओर इशारा करते हुए कहते हुए दिख रहे थे? इस पर जयवर्धने ने उनकी कान में कुछ कहा।

    मैच के बाद हार्दिक ने यह कहा

    कप्तान हार्दिक ने मैच के बाद सफाई दी कि ऐसा होना ही था, क्योंकि हमें बड़े हिटस् की जरूरत थी। तिलक ऐसा कर पाने में समर्थ नहीं थे। कुछ ऐसे दिन आते हैं जब आप पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आपसे नहीं हो पाता है। मुझे लगता है कि यह फैसला खुद ही यही जाहिर करता है कि हमने ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा कि मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। विफलता की जिम्मेदारी पूरी बैटिंग यूनिट को लेनी चाहिए। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कमतर रह गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments