उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्यौहारों के समय भी जनता के बीच जाते हैं और लोगों से उनका सीधा जुड़ाव रहता है। दीपावली के त्यौहार पर भी सीएम धामी जनता के बीच लगातार पहुंच रहे हैं। उन्होंने आज खटीमा के ग्राम नगला तराई में 2.54 करोड़ रुपए की लागत से प्राचीन माँ पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा कि इस निर्माण कार्य से न केवल मंदिर की भव्यता में वृद्धि होगी, बल्कि यह क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने में विशेष भूमिका निभाएगा।
पूर्व सैनिकों से भी मिले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहिया हेड, खटीमा में क्षेत्र में जनता जनार्दन से भेंट कर प्रकाश के पावन पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वे चम्पावत में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में मिले अपार स्नेह और प्रेम के लिए आप सभी का हार्दिक आभार जताया। सीएम ने कहा कि वीर जवानों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समृद्धि को सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके दृष्टिगत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।
