More
    HomeHindi NewsEntertainmentएल 2 एम्पुरान का दो दिन में निकला दम.. सिकंदर से टकराकर...

    एल 2 एम्पुरान का दो दिन में निकला दम.. सिकंदर से टकराकर क्या होगा?

    साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान रिलीज हो चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे बड़ा झटका लगा है। रिलीज के दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई लगभग आधी हो गई है। हिंदी वर्जन में इसकी हालत बेहद खराब है लेकिन मलयालम में इसने कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। इसका रविवार को सलमान खान की सिकंदर से भी सामना होगा। मोहनलाल की लूसिफर की इस सीक्वल फिल्म की कमाई शुक्रवार को आधी हो गई है। बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर एल2 एम्पुरान ने दो दिनों में देशभर में 32.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वलर््डवाइड 100 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। हिंदी वर्जन में इसकी हालत पतली है, जहां इसने दो दिनों में सिर्फ 90 लाख रुपये का बिजनस किया है।

    एल 2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    एल2 एम्पुरान ने 27 मार्च को पहले दिन सभी 5 भाषाओं में देश में 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुक्रवार को दूसरे ही दिन इसकी कमाई गिरकर 11.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। दो दिनों में फिल्म ने मलयालम से 29.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 8 लाख रुपये, तेलुगू से 1.42 करोड़, तमिल से 1 करोड़ और हिंदी से 90 लाख का बिजनेस किया है। कमाई में भारी गिरावट के बावजूद मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म ने मलयालम सिनेमा में सनसनी मचा दी है। यह दो दिन में मॉलीवुड की 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि एल 2 एम्पुरान को हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है। ऐसे में मोहनलाल के स्टारडम के बूते ही फिल्म टिकी हुई है।

    सिकंदर से कल होगा सामना

    पुष्पा 2 से लेकर बाहुबली 2 तक की कमाई साउथ से ज्यादा उत्तर भारत में हुई है, लेकिन मोहनलाल की इस नई फिल्म की हालत हिंदी में पस्त है। जब सलमान खान की सिकंदर रिलीज होगी तो ऐसे में एल 2 एम्पुरान का हिंदी बेल्ट में हिट होना थोड़ा मुश्किल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments