भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए हैं और 242 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है। पाकिस्तान की टीम की ओर से नंबर 3 के बल्लेबाज साउद शकील ने 76 गेंद में 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंद में 46 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई है।
एक बार फिर से बड़े मुकाबले में फ्लॉप बाबर आजम
इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें पाकिस्तान की टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम पर थी। बाबर आजम ने पांच जबरदस्त चौके भी लगाए लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। बाबर आजम ने 26 गेंद में 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इमाम उल हक ने 10 सलमान अली आगे ने 19 तैयब ताहिर ने 4 नसीम शाह ने 14 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 38 रन बनाये। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर दो सफलता हासिल की। कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली तो वही एक विकेट हर्षित राणा ने भी हासिल किया।