मणिपुर के नारानसेना इलाके में आधी रात से लेकर सुबह 2.15 बजे तक कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की जान चली गई। ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे। इनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी। कल हुए मतदान में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और त्रिपुरा-मणिपुर में मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था।
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला.. सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
RELATED ARTICLES