More
    HomeHindi Newsकृष्ण-सुदामा को पोटली और भ्रष्टाचार.. कल्कि धाम में यह क्या बोल गए...

    कृष्ण-सुदामा को पोटली और भ्रष्टाचार.. कल्कि धाम में यह क्या बोल गए पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री ने कहा कि 18 साल बाद ये पावन क्षण आया है। कुछ लोग अच्छे काम मेरे लिए छोडक़र चले गए हैं। आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है, इसलिए यह दिन विशेष हो जाता है। पीएम ने कहा कि आज जो हम सांस्कृतिक पुनरुद्धार देख रहे हैं, जो आत्मविश्वास दिख रहा है, वह प्रेरणा हमें क्षत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है। पिछले दिनों जब प्रमोद कृष्णम मुझे निमंत्रण देने आए थे, जितना आनंद आज उन्हें हो रहा है, उतना ही आनंद पूज्य माताजी की आत्मा को होता होगा। वे बता रहे थे कि कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में खास होगा। मंदिर में 10 गर्भगृह और दसों अवतारों को विराजमान किया जाएगा।

    पीएम ने कहा कि आचार्यश्री ने कहा कि उनके पास देने को सिर्फ भावनाएं हैं। अच्छा है अगर आज के युग में कोई कृष्ण सुदामा को पोटली में कुछ देते और वीडियो आता तो सुप्रीम कोर्ट में यह पीआईएल दाखिल हो जाती कि कृष्ण ने कुछ लिया होगा और भ्रष्टाचार कर पोटली में कुछ दे दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments