15 दिसंबर 2018 पर्थ का मैदान और 8 रनों पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गवाकर संकट में फंसा भारत। यह वो परिस्तिथियां थी जो उस वक्त हुआ करती थी और एक ही खिलाड़ी उन परिस्थितियों में टीम को संकट से ऊबारता था और उनका नाम था कप्तान विराट कोहली। 15 दिसंबर 2018 को पर्थ के मैदान पर विराट कोहली ने एक ऐसा शतक जड़ा था जो कई मायनों में बेहद खास साबित हुआ था। खुद विराट कोहली को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यही शतक सबसे बेहतरीन लगा और इसी को लेकर अब उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है।
कोहली ने पर्थ टेस्ट की पारी को बताया अपनी सबसे बेहतरीन पारी
दरअसल आज बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली से मोहम्मद सिराज पूछ रहे हैं कि आपकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बेहतरीन पारी कौन सी है? तो विराट कोहली ने बिना झिझके पर्थ में खेली गई 123 रनों की पारी को अपनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सबसे बेहतरीन पारी बताई है।
दरअसल विराट कोहली की यह पारी उस वक्त आई थी जब पर्थ के मैदान पर परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी। भारत दो विकेट पहले ही गवा चुका था और वहां से विराट कोहली की पारी की बदौलत भारतीय टीम संकट से उबरी थी। बेशक इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कोहली ने यह जरूर दिखाया था की परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो कोहली हर परिस्थितियों में रन बनाएंगे।