More
    HomeHindi Newsकेएल राहुल छोड़ेंगे LSG का साथ, अब इस टीम के बन सकते...

    केएल राहुल छोड़ेंगे LSG का साथ, अब इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

    लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच साल 2024 के आईपीएल में जो हुआ था वो सभी ने देखा था कि किस तरीके से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ मैच हारने के बाद टीम के जो मालिक है संजीव गोयंका उनकी केएल राहुल के साथ काफी बातचीत हुई थी और ये कैमरे पर सबके सामने हुई थी।

    हालांकि इसके बाद हमने देखा भी था कि किस तरीके से संजीव गोयंका ने राहुल को डिनर पर बुलाया था। लेकिन इतना के बाद से ही यह सवाल उठने लगे थे कि अब शायद ही राहुल लखनऊ की टीम के साथ रुके। और अब कुछ इसी तरीके की खबर आ रही है एक केएल राहुल का लखनऊ के साथ सफर खत्म होने वाला है।

    लखनऊ छोड़ आरसीबी की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं केएल राहुल

    लखनऊ की टीम के साथ केएल राहुल 3 साल तक रहे। इन 3 साल में दो बार केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई लेकिन तीसरे साल वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि केएल राहुल अगर लखनऊ की टीम का साथ छोड़ते हैं तो फिर वह कौन सी टीम को ज्वाइन करेंगे? तो इस तरीके की खबर आ रही है कि केएल राहुल आरसीबी की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं और फाफ डू प्लेसी को रिप्लेस कर सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments