भारत ए और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। और इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है जहां पर भारत को 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। और अब खबर आ रही है कि इंडिया ए की टीम में केएल राहुल को शामिल कर लिया गया है और केएल राहुल अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही आस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे और वहां पर खेलते हुए दिखाई देंगे।
केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी मिली है टीम में जगह
आपको बता दें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी भारत की टीम में चुना गया है। ऐसे में केएल राहुल के पास अपने आप को साबित करने का और बेहतर अभ्यास करने का सुनहरा मौका है। क्योंकि केएल राहुल टीम इंडिया से पहले ही आस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे और वहां पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। और हो सकता है वहां पर अगर केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन कर दें तो वो पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अगर मौजूद नहीं रहते हैं तो ओपनिंग करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।
केएल राहुल की बात की जाए तो बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उसके बाद उन्हें ना तो पुणे टेस्ट मैच खिलाया गया और ना ही वानखेड़े टेस्ट मैच में खिलाया गया। हालांकि दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और भारत 3-0 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार गया।