भारतीय टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने थोड़ी देर पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल केएल राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की और उसमें अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तब हुई तब थोड़ी देर के बाद केएल राहुल ने उस स्टोरी को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक तो सोशल मीडिया पर सब कुछ वायरल हो चुका था।
पहले रिटायरमेंट की लगाई स्टोरी और फिर उसके बाद कर दी डिलीट
दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक स्टोरी लगाई और उसमें अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। लेकिन थोड़ी देर बाद उस स्टोरी को उन्होंने डिलीट कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनकी स्टोरी वायरल होने लगी। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि केएल राहुल ने सच में रिटायरमेंट का मन बनाया था तो फिर स्टोरी डिलीट क्यों कर ली ये एक बहुत बड़ा सवाल है।