More
    HomeHindi NewsKKR बनी IPL 2024 की चैंपियन, एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद की टीम...

    KKR बनी IPL 2024 की चैंपियन, एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद की टीम को दी मात

    कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 114 रनों का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने रखा था। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से रहमान उल्लाह गुरबाज ने 39 रनों की पारी खेली। वेंकेटेश अय्यर ने भी 52 रन बनाए। कोलकाता की टीम ने फाइनल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में क्रिकेट खेली है। पहले स्टार्कज़ वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आंद्रे रसल की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की टीम को तीसरी बार आईपीएल का विजेता बना दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments