More
    HomeHindi NewsDelhi Newsवक्फ विधेयक पर मिला KKBC का समर्थन.. अखिलेश बोले-करते रहेंगे खिलाफत

    वक्फ विधेयक पर मिला KKBC का समर्थन.. अखिलेश बोले-करते रहेंगे खिलाफत

    देश में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जमकर सियासत हो रही है। एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसकी खूबियां बता रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ज्यादातर देश के दल वक्फ बिल के खिलाफ हैं। बड़े पैमाने पर राजनीतिक दल इसके खिलाफत करेंगे। सपा भी इस बिल का विरोध करती है और ये बिल जब सदन में आएगा इसका विरोध किया जाएगा।

    अनुरोध पत्र सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

    केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केकेबीसी) द्वारा केरल के सभी सांसदों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के अनुरोध पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बयान है। केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल द्वारा भेजा गया अनुरोध पत्र सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभिन्न समुदायों के कई संगठन वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। हमें यह समझना चाहिए कि यह विधेयक मूल रूप से गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है और यह भी कि वक्फ की संपत्तियों का प्रबंधन पारदर्शी तरीके से किया जाता है। हम आम लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करते हैं। कुछ शक्तिशाली लोग हैं जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण किया है। उन्होंने कहा कि चीजों की आलोचना करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन आलोचना में कुछ सार होना चाहिए।

    गोबर से आती है दुर्गंध

    भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि गोबर से दुर्गंध और इत्र से खुशबू आती है। ये लोग गौमाता के बारे में ऐसे विचार रखते हैं। जब हम गोबर लीपते हैं तो गांव का घर शुद्ध होता है। केवल वोट बैंक के लिए इस तरह की बात करने और अपने काम का हिसाब नहीं देने की हम भत्र्सना करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments