More
    HomeHindi NewsEntertainmentकेसरी चेप्टर 2 की धीमी शुरुआत, जाट और सिकंदर से पिछड़ी फिल्म

    केसरी चेप्टर 2 की धीमी शुरुआत, जाट और सिकंदर से पिछड़ी फिल्म

    अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का काफी दिनों से इंतजार हो रहा था। अक्षय को भी इस फिल्म के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन इसने पहले दिन महज 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि उम्मीद से कम है। फिल्म की ओपनिंग स्काई फ़ोर्स से भी कम रही। जाट और सिकंदर से कड़ी टक्कर के बीच फिल्म का भविष्य वीकेंड पर पर निर्भर करेगा। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ने सुर्खियां तो बटोरी लेकिन सिनेमाघरों में इसका असर नहीं दिखा। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को पहले दिन उम्मीद से कमाई का सामना करना पड़ा।

    इतनी थी जाट और सिकंदर की पहले दिन की कमाई

    बॉक्स ऑफिस पर जाट ने अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग साढ़े 9 करोड़ का कलेक्शन किया था। सलमान खान की सिकंदर ने कुछ बेहतर करते हुए ओपनिंग डे पर 26 करोड़ कमाए थे। इन दो फिल्मों से तुलना की जाए तो केसरी की हालत पस्त दिखाई पड़ रही है। ऐसे में शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन बढऩे की आस है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म को मुश्किलों का सामना करना पड़ जाएगा। बात करें स्काई फोर्स की तो जनवरी में रिलीज फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। केसरी चैप्टर 2 साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं पर आधारित है। अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के रोल में हैं, जो एक वकील हैं और उन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की। आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभाते हैं, जबकि अनन्या पांडे पत्रकार दिलरीत गिल के रोल में हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments