केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ये आदमी सत्ता के बिना नहीं रह सकता। अगर संजीव अरोड़ा हार जाते हैं तो ये कहेंगे कि विधायक की सीट हार गए। हम आपको सांसद की सीट क्यों दें। चित और पट दोनों केजरीवाल की हैं। हो सकता है, पहले ही संजीव का इस्तीफा ले लिया जाए ताकि केजरीवाल सांसद बन जाएं।
चित और पट दोनों केजरीवाल की होगी.. बिट्टू ने कहा-संजीव अरोड़ा को देना होगा इस्तीफा
RELATED ARTICLES