More
    HomeHindi NewsDelhi Newsकेजरीवाल ने कहा-रिंकिया के पापा को हराना है.. मनोज तिवारी ने किया...

    केजरीवाल ने कहा-रिंकिया के पापा को हराना है.. मनोज तिवारी ने किया तीखा पलटवार

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में भजनपुरा क्षेत्र में रोड शो किया। केजरीवाल ने कहा कि रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने ऐलान कर दिया है कि केंद्र में 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया मिलकर तानाशाह को हरा रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हमें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को विजयी बनाना है और रिंकिया के पापा को हराना है। केजरीवाल के इस बयान पर मनोज तिवारी ने पलटवार किया है।

    रिंकिया के पापा मतलब बेटियों के पिता : मनोज तिवारी

    उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को हराने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं। रिंकिया के पापा का मतलब हुआ, बेटियों के पिता। वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोडऩे की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं। आप तो बेटियों के भी दुश्मन हैं। आपके घर में तो बेटियों को भी पीटा जाता है और वे मारने वाले के साथ खड़े होते हैं। अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार के साथ न आप का कार्यकर्ता है और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments