More
    HomeHindi Newsकेजरीवाल बोले-मोदी-योगी का हटना तय.. अखिलेश ने कहा- 140 सीटों भी नहीं...

    केजरीवाल बोले-मोदी-योगी का हटना तय.. अखिलेश ने कहा- 140 सीटों भी नहीं मिलेंगी

    लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में सीएम पद से हटा दिया जाएगा। जीते तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि देशभर से जो आंकड़े आ रहे हैं, वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है। अखिलेश यादव ने कहा कि 140 करोड़ की जनता इस बार भाजपा को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।

    किसी ने नहीं किया खंडन

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे। नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था। जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई। उनका हटना अब लगभग तय है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments