More
    HomeHindi NewsHaryanaकंगना के बहाने केजरीवाल ने भाजपा को घेरा.. ऐसा बटन दबाना कि...

    कंगना के बहाने केजरीवाल ने भाजपा को घेरा.. ऐसा बटन दबाना कि लगे नकली खट्टर हैं

    हरियाणा के रोहतक के मेहम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की बड़ी और सीनियर नेता कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कृषि कानून फिर से लागू किए जाएं। यह दिखाता है कि भाजपा की मंशा है कि तीनों कानून वापस आएं।

    इन्हें फिर तीनों क़ानून याद न आएं

    केजरीवाल ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है कि जो शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं बल्कि फर्जी किसान बैठे हैं। इस बार ऐसा बटन दबाना कि खट्टर साहब को लगे कि वे असली खट्टर नहीं, नक़ली खट्टर हैं। ऐसा बटन दबाना कि इन्हें फिर तीनों क़ानून याद न आएं।

    धोखे का बदला लेने पूरा हरियाणा अब एकजुट: पवन खेड़ा

    हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि किसानों के आंदोलन में यहां के किसानों ने बहुत मजबूती से काम किया है। केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े लेकिन फिर वही केंद्र सरकार साजिश रच रही है किसानों के काले कानूनों को वापस लाने की। यह बात कल उन्हीं की सांसद ने खुलकर की है। यहां का किसान इस तरह के साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा। पहलवान के साथ धोखा हुआ, किसान के साथ धोखा हुआ, जवान के साथ धोखा हुआ और इस धोखे का बदला लेने के लिए पूरा हरियाणा अब एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जिताया जा रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments