More
    HomeHindi Newsस्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कर्णप्रयाग पुलिस ने किया...

    स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

    वादी श्री शिशुपाल सिंह सगोई पुत्र श्री सबध्यान सिंह सगोई निवासी पलसारी गौचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली ने थाना कर्णप्रयाग पर लिखित में तहरीर दी कि वह किसी काम से देहरादून चले गए थे, उनके द्वारा अपनी स्कूटी नंबर UK 11 8890 एक्टिवा को गौचर हवाई पट्टी जाने वाले रास्ते पर खड़ा कर दिया गया था। दिनांक 05/07/24 को वापस आए तो देखा कि उनकी स्कूटी चोरी कर ली गई है, पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये संदिग्ध व्यक्तियों के पते मोदीनगर गाजियाबाद में दबिश दी गई। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments