न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच क्राइस्चर्च के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच का तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और इस वक्त इंग्लैंड की टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के ऊपर एक बड़ी बढ़त ली और उसके बाद न्यूजीलैंड के दूसरे पारी में 6 विकेट भी झटक लिए हैं। लेकिन इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने विलियमसन
आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 103 टेस्ट में यह कारनामा कर विलियमसन ने कुमार संगाकारा और यूनिस खान की बराबरी की है। 99 मैच के साथ केन विलियमसन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा है, जिन्होंने 101 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 9000 रन पूरे किए हैं। पहली पारी में विलियमसन ने 93 और दूसरी पारी में उन्होंने 61 रनों की पारी खेली।