More
    HomeHindi NewsEntertainmentकनप्पा, भूत बंगला और हाउसफुल 5.. लगातार फ्लॉप के बाद अक्षय को...

    कनप्पा, भूत बंगला और हाउसफुल 5.. लगातार फ्लॉप के बाद अक्षय को फिल्मों से उम्मीद

    खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में हताश अक्षय के सामने अब अपनी आने वाली फिल्मों से बड़ी उम्मीदें हैंं। लगातार फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने अब अपने करियर को वापस ट्रैक पर लाने के लिए कमर कस ली है। उनकी दो नई फिल्में कनप्पा और भूत बंगला स्टारकास्ट के साथ अनाउंस की जा चुकी हैं। हाउसफुल 5 की भी कास्टिंग शुरू हो गई है। साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवीं फिल्म में कई बड़े नाम शामिल किए हैं।

    5 हीरोइन लगाएंगी नैया पार

    हाउसफुल 5 में एक्टर डिनो मोरिया और निकितन धीर भी काम कर रहे हैं। फिल्म में पांच हीरोइनें हैं, जो अक्षय के करियर की नैया पार लगाएंगी। चित्रांगदा सिंह और सोनम बाजवा के अलावा नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस और सौंदर्या शर्मा फिल्म का हिस्सा होंगी। कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिल का ट्रिबल डोज में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ भी हैं। दरअसल साजिद नाडियाडवाला चाहते थे कि उनकी फिल्म की कास्टिंग एकदम परफेक्ट हो।

    6 जून 2025 को होगी रिलीज

    हाउसफुल 5 की शूटिंग इसी साल 15 सितंबर से शुरू हो रही है। शूटिंग लंदन में होगी और पहला शेड्यूल 45 दिनों का है। पूरी टीम लंदन में कुछ सीक्वेंस शूट करेगी और फिर सभी एक क्रूज पर जाएंगे, जहां फिल्म से जुड़े मजेदार सीन्स फिल्माए जाएंगे। हाउसफुल 5 अगले साल 6 जून 2025 को रिलीज होगी। इसे तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments