अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की जंग तेज हो गई है। चुनाव में अब मात्र दो सप्ताह ही बचे हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है। यह पहली बार है जबचुनावी सर्वेक्षण में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। डिसिजन डेस्क हिल के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अब कमला हैरिस से 4 प्रतिशत आगे निकल गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के जीत का अनुमान अब 52 प्रतिशत है, तो कमला हैरिस के जीतने की संभावना अब केवल 48 फीसदी ही है।
स्विंग स्टेट करेंगे फैसला
जानकारों का कहना है कि ट्रंप भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में कमला हैरिस से थोड़ा सा आगे निकल गए हैं लेकिन अभी तक परिणाम साफ नहीं है। इस बार कौन राष्ट्रपति बनेगा, इसका फैसला स्विंग स्टेट करेंगे। डोनॉल्ड ट्रंप को विस्कोंसिन और मिशगिन में बढ़त मिलती दिख रही है। एरिजोना, जार्जिया और उत्तरी कैरोलिना में ट्रंप की पहले चली आ रही बढ़त बरकरार है। 7 चुनावी राज्यों नेवादा, एरिजोना, जार्जिया, नॉर्थ कैरिलोना, पेन्सिल्विनिया, मिशगिन और विस्कोंसिन में चुनावी परिणाम कुछ भी हो सकता है और यही राज्य निर्णायक साबित होंगे। ये राज्य ही फैसला करेंगे कि किसे जीत के लिए 270 वोट मिलते हैं।
भारतीय समुदाय असमंजस में
कमला हैरिस के नाम के ऐलान से पहले ट्रंप लगातार सर्वेक्षण में बाइडन पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब लोगों का मन बदल रहा है। इस बीच अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहा है। इसकी वजह यह है कि सीनेटर या कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में अपनी पिछली भूमिकाओं में हैरिस ने भारतीय समुदाय के बीच अपना जनाधार विकसित नहीं किया है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ भारतीय ट्रंप के पाल में चले जाएं।