Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsसचिन पायलट की राह पर कमलनाथ.. क्या राहुल के कॉल ने पलट...

सचिन पायलट की राह पर कमलनाथ.. क्या राहुल के कॉल ने पलट दी बाजी

मध्यप्रदेश की सियासी बाजी क्या पलट गई है। 17 फरवरी को जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा से अचानक दिल्ली पहुंचे तो अटकलों का बाजार गर्म था। यह तय था कि वे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। खबर यहां तक थी कि वे एक-दो दिन में बीजेपी के आला नेताओं से मिलेंगे, लेकिन 18 फरवरी को कमलनाथ के सुर अचानक बदल गए। उन्होंने कह दिया कि उनका किसी से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। इसी बीच राहुल गांधी ने भी कमलनाथ को फोन किया और लगता है कि इसके बाद सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए। इससे कमलनाथ का यह दांव सचिन पायलट की तरह ही निकला। जिस तरह सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ कई बार मोर्चा खोला, बीजेपी में जाने की अटकलें लगीं, लेकिन आखिरकार वे कांग्रेस में ही टिके हुए हैं। ऐसे में यह लग रहा है कि कमलनाथ भी फिलहाल बीजेपी में जाने से पीछे हट गए हैं। बहरहाल राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता.. जो होता है वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं।
राहुल ने दी दुहाई, जीतू ने की बात
कांग्रेस छोडऩे की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कमलनाथ और नकुल नाथ से बातचीत की। बताया जाता है कि राहुल ने दुहाई दी कि आपका पार्टी से पुराना नाता है। ऐसे में पार्टी छोडऩे का निर्णय ठीक नहीं होगा। पार्टी उनका सम्मान करती थी और आगे भी करती रहेगी। माना जाता है कि इसके बाद कमलनाथ ने मन बदल लिया है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ से बात की और दावा किया कि यह सब मीडिया का करा-धरा है। कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments