More
    HomeHindi NewsEntertainmentकल्कि 2898 एडी की धुआंधार कमाई, अजय की औरों में कहां दम...

    कल्कि 2898 एडी की धुआंधार कमाई, अजय की औरों में कहां दम था.. देगी टक्कर

    कल्कि 2898 एडी ने 5 दिन में ही 600 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में यह फिल्म आने वाले समय में भी अपना धमाल जारी रख सकती है। फिल्म की लागत करीब 600 करोड़ है और यह फिल्म 5 दिन में लागत वसूल चुकी है। अब आने वाले समय में इस फिल्म को अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था.. से टक्कर मिल सकती है। अजय देवगन अपनी पिछले फिल्म मैदान को पीछे छोडक़र अपनी इस फिल्म में लव स्टोरी के माध्मय से दर्शकों को रिझाने का प्रयास करेंगे। फिल्म में जिमी शेरगिल और तब्बू भी हैं। शैतान की हिट से अजय को उम्मीद है कि यह फिल्म भी सफल साबित होगी। बरहाल अब देखना होगा कि कल्कि 2898 एडी के सामने यह फिल्म कितना टिक पाती है। औरों में कहा दमा था.. फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    ट्रेलर को मिल रहा रिस्पांस

    फिल्म औरों में कहां दम था का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ। सोशल मीडिया में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में स्कूल टाइप लव स्टोरी है, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल जाती है। माना जा रहा है कि खून करने के कारण अजय देवगन को सजा हो जाती है। इसके बाद की कहानी जेल से निकलने के बाद शुरू होती है। प्यार में नया मोड़ आता है। फिल्म में तब्बू और अजय देवगन की कैमिस्ट्री देखरने को मिलेगी। दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। औरों में कहां दम था को लेकर अपडेट यह भी है कि हो सकता है कि कल्कि की धुआंधार कमाई को देखते हुए औरों में कहां दम था.. की रिलीज डेट बढ़ा दी जाए। हालांकि एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments