प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म कल्कि 2989 एडी का तूफान अभी थमा नहीं है। यही वजह है कि फिल्म ने 17 दिन में वल्र्डवाइड 910.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए के आंकड़े से चंद कदम की दूरी पर ही है। खबर यह है कि इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाना है। कल्कि 2989 एडी 23 जून से अमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस अभी तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयामल में रिलीज किया जाएगा। हिंदी में रिलीज की डेट अभी एनाउंस नहीं हुई है।
गिरकर बढ़ी कमाई
कल्कि 2989 एडी ने पहले दिन दुनियाभर में 177 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी। हालांकि इसकी कमाई हर के मुकाबले घटने लगी। 16वें दिन फिल्म ने मात्र 6 करोड़ रुपए कमाए तो लगा कि अब इसका जादू खत्म होने वाला है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिर 17वें दिन यानि शनिवार को फिल्म ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए 14.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर फिल्मी समीक्षकों को चौंका दिया। अब रविवार को फिल्म की अच्छी कमाई हो सकती है। इस तरह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी।