कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि एनडीए सरकार ने लोकसभा की परंपरा का उल्लंघन किया है। अब तक परंपरा यह थी कि जो सांसद सबसे अधिक बार निर्वाचित होता है, वही प्रोटेम स्पीकर बनता है। भर्तृहरि महताब 7वीं बार सांसद चुने गए हैं, जबकि मैं 8वीं बार सांसद चुना गया हूं। वे फिर से विपक्ष का अपमान कर रहे हैं।
प्रोटेम स्पीकर पर के. सुरेश ने भी उठाए सवाल.. सरकार ने किया नियम विरुद्ध काम
RELATED ARTICLES