More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट...

    चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बताई बड़ी वजह

    बांग्लादेश की टीम के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रिटायरमेंट लेकर हर किसी को चौंका दिया है। आपको बता दें तमीम इकबाल बांग्लादेश की टीम के प्लान में थे कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में वापसी करवाई जाए क्योंकि तमीम इकबाल लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अचानक से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

    सोशल मीडिया के माध्यम से तमीम इकबाल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

    बांग्लादेश की टीम के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा  “मैं लंबे समय से इंटरनेशऩल क्रिकेट से दूर हूं। वह दूरी बनी रहेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम का ध्यान भटक सकता है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।

    कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी के लिए कहा और सिलेक्शन कमेटी से भी इस बारे में चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल करने पर विचार किया। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments