SA20 लीग जनवरी माह में खेली जानी है। SA T20 लीग का यह तीसरा सीजन होगा लेकिन इस तीसरे सीजन से पहले इस लीग के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है और एक बड़ा झटका भी इस लीग को लगा है। साउथ T20 की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की टीम का साथ जोस बटलर ने छोड़ दिया है और यह एक बहुत बड़ा झटका इस लीग को लगा है। क्योंकि जोस बटलर काफी बड़े खिलाड़ी हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वरीयता देने जोस बटलर ने किया है यह फैसला
दरअसल फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने आधिकारिक अकाउंट से जोस बटलर का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें जोस बटलर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “ये संदेश सभी पार्ल रॉयल्स के फैंस के लिए है। मैं निराश हूं कि मैं इस बार SA20 के लिए वापस नहीं आ रहा हूं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कहना है कि आगे इंग्लैंड के कुछ मुकाबले आ रहे हैं और इस वक्त मेरा ध्यान उसी पर है।
आपको बता दें जोस बटलर इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में भी नहीं खेल रहे हैं उनकी टीम मैनचेस्टर ओरिजनल है। बटलर इस वक्त पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं और आगे इंग्लैंड का काफी बड़ा सीजन है इस वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है।