More
    HomeHindi Newsभारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर...

    भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जॉस बटलर

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। और इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। क्योंकि जोस बटलर वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे और उनकी इंग्लैंड की टीम में वापसी भी हो रही है। वो चोटिल थे और अब टीम में वापसी करेंगे।

    बटलर बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड

    बटलर अगर 33 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स,विराट कोहली, डेविड वॉर्नर ने ही यह मुकाम हासिल किया है। 

    बटलर ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 118 परियों में 146 छक्के जड़े हैं। अगर वह 4 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं को वह टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173) और मोहम्मद वसीम (158) ही इस फॉर्मेट में 150 छक्कों की आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

    आपको बता दें जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 2022 का T20 विश्व कप जीत चुकी है लेकिन उनकी कप्तानी में 2023 का वनडे विश्व कप बेहद खराब गुजरा था। और अब इंग्लैंड की टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में कमबैक करना है तो उससे पहल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेलना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments