भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज राजकोट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ चुकी है। और अब आज तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला है। क्योंकि अगर आज इंग्लैंड की टीम हार जाती है तो फिर इंग्लैंड की टीम के हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी।
लेकिन इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इस मुकाबले में जोस बटलर सिर्फ 18 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।
बटलर के पास है खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
इंग्लैंड के टीम के कप्तान जोस बटलर अगर इस मैच में 18 रन बना लेते हैं तो बतौर विदेशी बल्लेबाज भारत की धरती पर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम भारत में बतौर विदेशी सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने भारत में 25 टी-20 इंटरनेशनल में 25.27 की औसत और 164.49 की स्ट्राईक रेट से 556 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं औऱ बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। वहीं बटलर ने अभी तक भारत में 19 टी-20 इंटरनेशनल में 44.91 की औसत और 153.56 की स्ट्राईक रेट से 539 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।