More
    HomeHindi Newsबारबाडोस में आया जोस बटलर का तूफान, सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की...

    बारबाडोस में आया जोस बटलर का तूफान, सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम

    इंग्लैंड और यूएसए की टीम के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज में जीत दर्ज करते हुए 2024 t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इंग्लैंड की टीम को 116 रनों का लक्ष्य यूएसए की टीम ने दिया था। जवाब में 9.4 ओवर में ही इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में कप्तान चौथ बटलर ने 38 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने इसी के साथ 2024 t20 विश्व कप के लिए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है अब लड़ाई वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच होनी है।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में जोस बटलर ने यूएसए के गेंदबाज हरमीत सिंह की पांच लगातार गेंद पर पांच छक्के जड़े। हालांकि छठवीं गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और शायद उन्हें लगा कि लगातार पांच छक्के नहीं हुए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments