पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 अक्टूबर से मुल्तान के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और मुल्तान में अभ्यास भी कर रही है। और अब इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रुट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जहां उनसे सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को लेकर सवाल किया गया जिस पर जो रूट ने बड़ा बयान दिया है।
मैं टीम को मैच जिताने के बारे में सोचता हूं: जो रूट
दरअसल इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के आप काफी करीब पहुंचते जा रहे हैं तो क्या आपके दिमाग में यह चलता है कि उनका रिकॉर्ड आप तोड़ सकते हैं? इस पर जो रूट ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।
जो रूट ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे लगता है किसी भी चीज से अधिक आप अपने आपको जज इस आधार पर करते हैं कि आप कितने मैचों को प्रभावित कर सकते हैं और आप टीम के लिए कितने मैच जीत सकते हैं। मेरे लिए बड़ी बात यह है कि मैं कितनी बार इंग्लैंड के लिए मैच जीतने में योगदान दे सकता हूं। अगर उस माइंडसेट के साथ मैं अपने सामने आने वाली हर परिस्थिति में सफल होने की कोशिश कर रहा हूं, तो यह मेरे लिए काफी अच्छा है। मैं एंजॉय करते रहना चाहता हूं और खेलना चाहता हूं।’ मैं फिलहाल एंजॉय करने पर विचार कर रहा हूं।
यानी जो रूट ने एक तरह से साफ तौर पर यह बता दिया है कि उनके दिमाग में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं चल रहा है और जो रुट का पूरा फोकस इस वक्त इंग्लैंड को लगातार मैच जिताने पर है। जो रुट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहे हैं।