इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने एक और शतक जड़ दिया। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 32वा शतक जड़ा। जो रूट की बात की जाए तो अब तक इस टेस्ट सीरीज में जो रूट ने तीन पारियों मे 68 की शानदार औसत की बदौलत 204 रन बनाए हैं। और अब उनके निशाने पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड आ गया है।
सिर्फ 14 रन बनाते ही ब्रायन लारा को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे जो रूट
इंग्लैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 14 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें पायदान पर पहुंच जाएंगे।
आपको बता दे इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज रूट ने अभी तक 142 टेस्ट की 260 पारियों में 11940 रन बनाए हैं, वहीं लारा के नाम 131टेस्ट की 232 पारियों में 11953 रन बनाए हैं।इसके अलावा टेस्ट में 12000 रन पूरे करने के लिए रूट को 60 रन की जरूरत है। क्रिकेट इतिहास में अभी तक इंग्लैंड का एक और दुनिया के कुल छह खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।