More
    HomeHindi Newsभारत के खिलाफ 10 रन बनाते ही जो रूट ने तोड़ा सचिन...

    भारत के खिलाफ 10 रन बनाते ही जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बड़ी पारी नहीं खेल सके। जो रूट 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस मुकाबले में दसवां रन लेते ही जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। रूट 26 मैच की 46 पारियों में ही उनसे आगे निकल गए हैं। भारत के खिलाफ रूट की औसत 60 से ज्यादा रही है।

    हालांकि आज रुट बड़ी पारी नहीं खेल पाए और रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्क्वायर लेग में आउट हो गए। रूट केवल 29 रन ही बना सके और उनके फ्लॉप होने की वजह से इंग्लैंड की टीम इस वक्त संघर्ष करती नजर आ रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments