More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा के 1.18 लाख युवाओं को दी नौकरी.. एससी-एसटी-ओबीसी के इतने युवाओं...

    हरियाणा के 1.18 लाख युवाओं को दी नौकरी.. एससी-एसटी-ओबीसी के इतने युवाओं को लाभ

    हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि एचकेआरएन पोर्टल के माध्यम से 1,18,880 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनमें अनुसूचित जाति के 32,189, पिछड़े वर्ग के 29,288 तथा सामान्य वर्ग के 44,270 युवाओं को लाभ मिला है। निगम द्वारा 1,10,814 युवाओं को ईपीएफ और 86,215 युवाओं को ईएसआई लाभ के लिए वेरिफिकेशन किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कर्मियों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनके लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए, ताकि पोर्टल पर दर्ज न होने वाले कर्मियों को भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा लिए जाने वाले चार्जिज की एक प्रति वित्त विभाग को अवश्य भेजी जाए।
    मतदान के लिए यह दिए निर्देश
    उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के मतदाताओं से विकल्प लिया जाएगा कि वे वोटिंग स्टेशन पर जाकर मतदान करना चाहते हैं या घर से पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से। जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारी उनसे विकल्प लेंगे और उनकी इच्छा के अनुरूप व्यवस्था करेंगे। सीएस ने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल कर सके इसके लिए चुनाव आयोग ने सक्षम ऐप उपलब्ध करवाया है। इस ऐप के जरिए दिव्यांग मतदाता मतदान के लिए व्हीलचेयर, फी ट्रांसपोर्ट, पिक एवं ड्रोप की सुविधा इत्यादि की मांग कर सकते हैं।
    कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबन्धों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कभी भी लोकसभा 2024 के की घोषणा की जा सकती हैं। इसके मद्देनजर हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments