More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में होने वाला है खेला..जेजे-कांग्रेस ने विधायकों को दिल्ली बुलाया

    हरियाणा में होने वाला है खेला..जेजे-कांग्रेस ने विधायकों को दिल्ली बुलाया

    हरियाणा में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब सबकी नजरें इस ओर हैं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बीजेपी के पास 41 सीटें हैं और उसे बहुमत के लिए 5 विधायक चाहिए। सूत्रों का कहना है कि जेजेपी के 10 में 7 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। इस बीच जेजेपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है। खेमेबंदी के बीच देखना होगा कि क्या सियासी उलटफेर होता है। इस बीच बीजेपी के आब्जर्वर हरियाणा पहुंच गए हैं। अब देखना होगा कि मनोहर लाल सीएम बनते हैं या कोई नया चेहरा सामने आता है। यह भी बताया जा रहा है कि मनोहर लाल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच संभावना यह भी है कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी कराए जा सकते हैं। बहरहाल भाजपा के किसी भी कदम का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments