भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद ही T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। सबसे पहले विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान किया और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह बता दिया कि उन्होंने भारत के लिए आखिरी T20 मुकाबला खेल लिया है। और अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एक हम मांग कर दी है।
जर्सी नंबर 18 और 45 को करना चाहिए रिटायर: सुरेश रैना
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने बीसीसीआई से मांग की है कि जर्सी नंबर 18 यानी विराट कोहली का जर्सी नंबर और जर्सी नंबर 45 जो कि रोहित शर्मा का जर्सी नंबर है उसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के सम्मान में रिटायर कर देना चाहिए।
आपको बता दे T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा रनों के मामले में नंबर एक पर बने हुए हैं वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो उनके ठीक नीचे हैं। यही वजह है कि कहीं ना कहीं सुरेश रहना चाहते हैं कि यह दो दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी नंबर को रिटायर कर देना चाहिए।