केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा कि लालू क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं, यह उनसे पूछिए। हम एनडीए में मजबूती से हैं। सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। लालू ने कहा कि अगर वे साथ गठबंधन में आते हैं तो हमारे दरवाजे खुले हैं।
लालू के बयान पर आई जेडीयू की प्रतिक्रिया.. ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात
RELATED ARTICLES