दिल्ली का किला फतह करने के बाद अब भाजपा बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद निश्चित रूप से बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। बिहार सरकार की मौजूदा सरकार ने भी बिहार में बहुत अच्छा काम किया है। पिछले 10 सालों में लोगों ने कई राज्यों में भाजपा को दूसरा मौका दिया है। हम बिहार में भी मजबूत सरकार बनाएंगे। वहीं जेडीयू नेता नीरज कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि एक लंबे अरसे बाद दिल्ली और केंद्र में एक ही दल की सरकार बनी है। ये जनादेश रेवड़ी की राजनीति के खिलाफ है। जेल में रहकर कोई भ्रष्ट आदमी सरकार चलाए, यह देश की जनता को मंजूर नहीं है।
इधर उद्धव ने राहुल को नसीहत तो आप को दी सलाह
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस हमारा बड़ा, वरिष्ठ और राष्ट्रीय सहयोगी दल है। राहुल गांधी हमारे नेता हैं। बड़े सदस्य की जिम्मेदारी होती है कि सबको संभालकर आगे लेकर जाएं। ये जिम्मेदारी आप की भी थी कि उन्हें भी बैठकर बात करनी चाहिए थी। अगर आप और कांग्रेस बैठकर बातचीत करते तो शायद जिस तरह से भाजपा को जीत मिली, उस तरह नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति में अहंकार नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र में हमने भाजपा के साथ 25 साल तक गठबंधन में काम किया। अभी भी हम एमवीए के तौर पर काम करते हैं और हमें मालूम है कि किस तरह से काम करना है। कांग्रेस को बड़े भाई के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बहुत संयम से निभाना चाहिए।