भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों को लेकर बीते कुछ दिनों में इस तरीके की खबरें सामने आ रही थी कि दोनों खिलाड़ी अब दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि कोच और सेलेक्टर चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली भी घरेलू क्रिकेट में खेले। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। पहले राउंड के लिए जिन टीम का ऐलान हुआ है उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है।
अब इसी बीच बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और साफ किया है कि हम नहीं चाहते कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को लेकर हम रिस्क ले और उन्हें घरेलू क्रिकेट खिलाएं।
जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि ” इसका कोई तुक नहीं बनता है कि हम रोहित और विराट का लोड घरेलू क्रिकेट खिलवाकर बढ़ाएं। रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में खिलाने पर इंजरी का रिस्क बना रहेगा। हमें अपने प्लेयर्स को सम्मान के साथ ट्रीट करना है। हमें उन्हें सर्वेंट की तरह ट्रीट नहीं करना है। अगर आप दलीप ट्रॉफी की सभी टीम देखेंगे तो रोहित और विराट के अलावा सभी खेलते हुए नजर आएंगे।