भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है इस तीसरे टेस्ट मैच में अगर इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन खेलने उतरते हैं तो जेम्स एंडरसन के पास एक महा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा
700 विकेट लेने से मात्र पांच विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड की टीम के स्टार दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 695 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर राजकोट टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन 5 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट अपने नाम किए हैं।
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इंग्लैंड की टीम को दूसरा टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था लेकिन एंडरसन का प्रदर्शन काबिले तारीफ था।