More
    HomeHindi NewsDelhi Newsजय-वीरू, गैंग्स ऑफ बीजेपी और रेसलिंग.. देखें दिल्ली में प्रचार के नए-नए...

    जय-वीरू, गैंग्स ऑफ बीजेपी और रेसलिंग.. देखें दिल्ली में प्रचार के नए-नए VIDEO

    दिल्ली में जय-वीरू, गैंग्स ऑफ बीजेपी और रेसलिंग के साथ न जाने किस-किस तरह के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इसमें एआई, डीपफेक और नई तकनीक का जमकर उपयोग हो रहा है। आप इसमें कहीं ज्यादा आगे है तो बीजेपी भी अब इसमें पीछे नजर नहीं आ रही है। बीजेपी ने भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज जय-वीरू के झांसे में अब दिल्ली नहीं फंसेगी.. इस बार भाजपा को ही चुनेगी… के नाम से वीडियो जारी किया है। वीडियो में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली की गड्डायुक्त सडक़ों पर नजर आ रहे हैं। बाद में यह बताया जा रहा है कि दोनों मिले हुए हैं और दिल्ली को लूटने के लिए फिर एक हो जाएंगे।

    आप के लगातार वीडियो, कांग्रेस भी पीछे नहीं

    आप ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि लोकतंत्र के हत्यारों की टोली, गैंग्स ऑफ बीजेपी। इसमें अमित शाह, प्रवेश वर्मा समेत कई बीजेपी नेता नजर आ रहे हैं। वहीं आप लगातार कहीं रेसलिंग के बहाने तो कहीं फिल्मों के सीन के बहाने भाजपा पर जोरदार हमले कर रही है। इस बीच कांग्रेस भी महंगाई और दिल्ली की बदहाली के लिए लगातार पोस्टर और वीडियो जारी कर रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आने वाले हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments