More
    HomeHindi Newsजय शाह ने बताया क्या है अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य?

    जय शाह ने बताया क्या है अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य?

    भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराते हुए t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने इस पूरे t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच हारे फाइनल अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया। हालांकि भारत ने आखिरी ट्रॉफी 2013 में जीती थी लेकिन अब साल 2024 में भारत ने सभी के सपने को पूरा किया है।

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी है टीम इंडिया का अगला लक्ष्य

    बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के अगले लक्ष्य को भी बता दिया है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है जिसके लिए भारत कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई देगी।

    आपको बता दें आज से 4 महीने पहले जय शाह राजकोट में एक इवेंट पर थे। वहां पर उन्होंने बड़े दावे के साथ यह कहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ देंगे और ऐसा ही हुआ। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने विश्व कप अपने नाम कर लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments