ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा और दोनों देशों की तरफ से मिसाइल हमले हुए। पाकिस्तान ने कबूला कि चीन से खरीदे गए जे-10सी जेट और पीएल-15 मिसाइलें ढेर मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। जब भारतीय सेना ने चीनी जे-10सी जेट और पीएल-15 मिसाइलों को ढेर कर दिया, तो चीनी माल की भी पोल खुल गई है। पाकिस्तान द्वारा दागी गई एक पीएल-15 मिसाइल का मलबा भारत के पंजाब में मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं दावा यह भी है कि जे-10सी जेट और अमेरिका के एफ-16 विमान भी भारत ने मार गिराए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की हेकड़ी तो निकल ही गई, चीन के भी घटिया हथियारों की पोल खुल गई। वहीं तुर्की भी सहमा हुआ है, क्योंकि उसने पाकिस्तान को ड्रोन दिए थे। उसके 400-500 ड्रोन भी हवा में भी फना हो गए।
चीन की बोलती बंद
ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रमों पर चीन की तरफ से कोई तीखी या आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। चीन ने हमेशा भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने का आह्वान किया है। पाकिस्तान को लेकर भारत की कार्रवाई पर चीन की बोलती बंद है। यह इसलिए है क्यों कि चीनी जे-10सी जेट और पीएल-15 मिसाइलें भारत की ओर से ढेर कर दी गई हैं।