इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। मुख्यमंत्री उनके इस पाठ से आश्चर्यचकित रह गए। महिलाओं ने सीएम योगी को बताया कि वे भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं। यही वजह है कि उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भागीदारी की और यहां के अनुभव और व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। सिर्फ इटली ही नहीं कई देशों से श्रद्धालु और विदेशी नागरिक प्रयागराज महाकुंभ में भाग ले रहे हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम
दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान सरकार ने जताया है। ऐसे में यहां विश्व स्तर की सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।