More
    HomeHindi Newsआंसर शीट में लिखा 'जय श्रीराम पास हो जाएं'.. गुरुजी ने भी...

    आंसर शीट में लिखा ‘जय श्रीराम पास हो जाएं’.. गुरुजी ने भी पूरे किए अरमान

    छात्रों के परीक्षा में भगवान का नाम लिखना, नोट चिपका देना जैसे कारनामे आम हैं। पढ़ाई न करने वाले और प्रश्रपत्र हल नहीं कर पाने वाले छात्र अक्सर ऐसा करते हैं। हालांकि शिक्षक भी उनकी अपीलों को नजरअंदाज कर उन्हें नाकामी का अहसास करा देते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में कुछ और ही कारनामा सामने आया है। जौन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने फार्मेसी प्रथम वर्ष के 4 छात्रों को पास कर दिया। इन छात्रों ने आंसर शीट में जय श्रीराम पास हो जाएं लिखा था। कुछ ने तो क्रिकेट खिलाडिय़ों के नाम तक लिख दिए। इनके पास होने से हैरान एक पूर्व छात्र ने आरटीआई लगा दी तो यह खुलाषा हुआ। परीक्षा समिति ने दो दोषी शिक्षकों डॉ. आशुतोष गुप्ता और डॉ. विनय वर्मा को बर्खास्त करने की अनुशंसा की है।

    18 छात्रों की मांगी थी जानकारी

    पूर्व छात्र दिव्यांशु सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत पिछले अगस्त में हुई फार्मा की परीक्षा के 18 छात्रों के रोल नंबर देकर जानकारी मांगी थी। विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई एक कॉपी में जय श्रीराम पास हो जाएं, लिखा था। कुछ छात्रों ने आंसर शीट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाडिय़ों के नाम लिख दिए थे। जांच कमेटी ने यह भी पाया कि 50 उत्तर पुस्तिकाओं में अधिक अंक दिए गए हैं। एक प्रोफेसर डॉ. विनय वर्मा पर पिछले दिनों एक छात्र से पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments