More
    HomeHindi Newsतय हो कौन जूस बेचेगा, कौन खाना खिलाएगा.. महाकुंभ में गैर हिंदुओं...

    तय हो कौन जूस बेचेगा, कौन खाना खिलाएगा.. महाकुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो वर्जित

    श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा को पूजन के बाद हरकी पैड़ी से रवाना किया गया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हाल ही में कई जगहों से फोटो और वीडियो सामने आए है कि गैर हिंदू किस तरह से जिहाद चला रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय किया है। कहीं भी थूक कर, कहीं भी मूत्र कर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की चेष्टा की जा रही है। कुंभ से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार यह तय करे कि कौन जूस बेचेगा और कौन खाना खिलाएगा। यदि कुंभ में भी इस तरह का कृत्य सामने आया तो सनातनी चुप नहीं बैठेंगे। परिषद ने कहा कि ऐेसे लोगों को नागा संन्यासी दंडित करेंगे।

    वायरल वीडियो पर मौलाना चुप्पी साधे हुए हैं

    हाल ही में मसूरी और अन्य जगहों के वीडियो वायरल हुए हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यदि इस तरह का कृत्य किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के मौलाना चुप्पी साधे हुए हैं। यह बेहद चिंतनीय है।

    मंदिरों में भी ईश्वर अल्लाह तेरों नाम का भजन

    रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हमारे यहां मंदिरों में भी ईश्वर अल्लाह तेरों नाम का भजन सुबह-शाम सुनाया जाता है। वहीं किसी मस्जिद से सामाजिक सौहाद्र्र के लिए ऐसे भजन कभी सुनाई नहीं देता है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर कोई हरकत करता है तो उसे नागा संन्यासी देखेंगे। वे सबक सिखाने के साथ ही दंड देने के भी अधिकारी होते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments