Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsचिन्नास्वामी में रनों की हुई बरसात,IPL इतिहास के बने नए रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी में रनों की हुई बरसात,IPL इतिहास के बने नए रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 30वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रनों की बरसात चिन्नास्वामी के मैदान पर देखने मिली। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। तो जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 549 रन बने। और दोनों ही तरफ से रनों की बारिश देखने मिली। ट्रेविस हेड का 39 गेंदों में शतक देखने मिला। हेनरी क्लासेन का तूफान इस मुकाबले में देखने मिला। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने फैंस का दिल जीत लिया।

इस मुकाबले में बने यह रिकॉर्ड

इस मुकाबले में कुल मिलाकर 549 रन बने जो T20 क्रिकेट के इतिहास में एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच इसी साल T20 मुकाबले में 523 रन बने थे और इस रिकार्ड को हैदराबाद ने ही तोड़ दिया है।

एक मुकाबले में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज और छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में 81 चौके और कुल मिलाकर 38 छक्के लगे। और इस तरह से एक और मुकाबले की बराबरी की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments