जब भी विराट कोहली की महानता की बात होती है उसमें एक बात का जिक्र हमेशा किया जाता है और वो है विराट कोहली का डेडीकेशन। और उसका आज एक बार फिर से उस वक्त देखने मिला जब पर्थ के मैदान पर विराट कोहली अभ्यास कर रहे थे और इस वक्त बारिश ने दस्तक दे दी, लेकिन खास बात ही रही कि बारिश भी विराट कोहली को प्रेक्टिस करने से नहीं रोक सकी। टीम मैदान से जा चुकी थी कोहली अकेले बारिश में अभ्यास कर रहे थे शायद इसीडेडिकेशन ने कोहली को विराट बनाया है।
अभ्यास सत्र में विराट कोहली ने की दमदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बन सके थे और हर कोई यह देखना चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया की के खिलाफ इस बड़ी सीरीज में विराट कोहली क्या करते हैं। अब तक विराट कोहली की तैयारी को देखकर यह कहा जा सकता है कि विराट कोहली के अंदर एक बार फिर से वो रनों की भूख दिखाई दे रही है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने आज जमकर अभ्यास किया। विराट कोहली ने बैकफुट पर कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचें रहेगी और यहां पर बैकफुट पर शॉट खेलने होंगे, यही वजह है कि कोहली लगातार इसकी तैयारी करते दिखाई दिए।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में लगातार हो रही विराट कोहली की तारीफ
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जबसे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं ऑस्ट्रेलिया अखबारों में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सिर्फ विराट कोहली के नाम की चर्चा हो रही है। विराट कोहली की तस्वीरें फ्रंट पेज पर लगती हुई दिखाई दे रही है। और उसकी वजह साफ है, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, और खासतौर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तो 54 की औसत से विराट कोहली 1352 रन बना चुके हैं। तो जाहिर सी बात है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जानती है कि विराट कोहली इस दौरे पर क्या कर सकते हैं।